कमजोर मांग, वैश्विक संकेतों के चलते सोना 32,000 रुपए से नीचे

Webdunia
सोमवार, 11 जून 2018 (17:53 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच घरेलू आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग कम रहने के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए टूटकर 31,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। यही रुख चांदी में भी देखा गया और यह 650 रुपए घटकर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
 
सर्राफा कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में धारणा कमजोर रहने तथा स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग कम रहने से घरेलू हाजिर बाजार में भाव गिरा है। वैश्विक बाजार में सिंगापुर में सोना 0.22% गिरकर 1,296.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
 
दिल्ली में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 100-100 रुपए घटकर क्रमश: 31,950 रुपए और 31,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले 4 सत्र के कारोबार में सोने में 450 रुपए का उछाल देखा गया था।
 
गिन्नी (8 ग्राम सोना) का भाव 24,800 रुपए प्रति इकाई पर ही बना रहा। चांदी हाजिर 650 रुपए घटकर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 125 रुपए टूटकर 40,535 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली और बिकवाली भाव क्रमश: 76,000 रुपए और 77,000 रुपए रहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख