SBI योनो ने 'श्री श्री तत्व' के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की

Webdunia
शनिवार, 18 मई 2019 (21:58 IST)
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने आर्ट ऑफ लिविंग की सहायक 'श्री श्री तत्व' के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत एसबीआई के ऑनलाइन शॉपिंग एप योनो के उपयोगकर्ताओं को 'श्री श्री तत्व' के 350 से अधिक उत्पादों पर 15 प्रतिशत की सीधी छूट मिलेगी।
 
इस साझेदारी की घोषणा करते हुए एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि योनो पर 'श्री श्री तत्व' के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करते हुए हम काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी से योनो का ऑनलाइन मंच अधिक समृद्ध होगा।
 
कुमार ने कहा कि अभी योनो के 80 लाख से अधिक ग्राहक हैं जिनमें से लाखों प्रतिदिन लॉग-इन करते हैं। 'श्री श्री तत्व' से आने वाले समय में निश्चित रूप से स्थिति और मजबूत होगी। योनो के साथ स्टेट बैंक विश्वस्तरीय डिजिटल बैंकिंग एवं जीवन स्तर से जुड़े अनुभव उपलब्ध कराना जारी रखेगा और इस तरह की साझेदारी उसी चीज को दिखाती है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख