jio में निकली नौकरियां...

Webdunia
रविवार, 30 जुलाई 2017 (00:36 IST)
रिलायंस जियो ने युवाओं के लिए बंपर रिक्तियों की घोषणा की है। ये रिक्तियां कंपनी में बिजनेस ऑपरेशन को बेहतर ढंग से चलाने के लिए सर्विस, सप्‍लाई चेन, मार्केटिंग और सेल्‍स डिपार्टमेंट में निकली हैं। कंपनी के तेजी से बढ़ते उपभोक्‍ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
 
कंपनी की तरफ से अनुभवी और फ्रेशर दोनों ही उम्‍मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी। फीचर फोन के बाद कंपनी की योजना डीटीएच कंपनियों के बीच उतरने की है। ऐसे में कंपनी को और अधिक स्‍टॉफ की जरूरी पड़ेगी।  रिक्तियां कस्‍टमर सर्विस से लेकर सेल्‍स समेत कई फील्‍ड में हैं। 
 
इन पदों पर निकली हैं वेकेंसियां : फ्रेशर्स उम्‍मीदवार एग्‍जीक्‍यूटिव प्रीमियम रिलेशनशिप मैनेजर, डिजिटल रिपेयर स्‍पेशलिस्‍ट के पदों पर आवेदन कर सकते हैं, वहीं अनुभवी उम्‍मीदवारों के लिए कई तरह के रिक्‍त पदों पर एप्‍लाई करने का मौका हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आप जियो की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। 
अगला लेख