UPSC कैंडिडेट का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर बयां किए जज्बात

Webdunia
बुधवार, 1 जून 2022 (22:22 IST)
यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) का परिणाम घोषित हो चुका है। रिजल्ट से कुछ छात्र खुश हुए तो किसी को मायूसी हाथ लगी। ऐसे ही एक प्रतिभागी ने यूपीएससी एग्जाम में सफलता नहीं मिलने पर ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया है।

उसके ट्वीट पर यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इसमें से कुछ प्रतिक्रियां उसका मनोबल बढ़ाने वाली हैं। कुनाल विरुलकर ने इस ट्वीट से अपने अंदर छुपे दर्द को सोशल मीडिया पर सबके सामने खोलकर रख दिया।
<

10 attempts
6 mains
4 interview
Still couldn't get selected in UPSC

Don't know what is written in the destiny. #UPSC

— Kunal Virulkar (@kunalrv) May 30, 2022 >
एक तरफ यूपीएससी क्लियर करने वाले छात्र और उनके परिजन खुशी मना रहे हैं, तारीफें सुन रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुनाल जैसे होनहार और काबिल लोग चयन न हो पाने की वजह से काफी दुखी हैं। कुनाल के इस निराशानजक ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख