मंदी के दौर में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (इग्नू) पढ़ाई के बाद सीधे नौकरी मुहैया कराने का दावा कर रहा है। इग्नू ने आईटी कंपनी एक्सेंचर के साथ करार करने के बाद इसका ऐलान किया है।
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एके तिवारी ने सोमवार को इंदौर में इस बात की घोषणा की। उन्होंने शहर के विद्यार्थियों को कोर्स का लाभ लेने का आह्वान भी किया। डॉ. तिवारी के अनुसार कंपनी के साथ हुए करार के बाद यह संभव होगा कि 12वीं के बाद विद्यार्थी छः महीने से लेकर एक साल का विशेष कोर्स करें और बीपीओ क्षेत्र में नौकरी हासिल करें।
इग्नू ने एक्सेंचर के साथ मिलकर फायनेंस और एकाउंटिंग क्षेत्र में बीपीओ के लिए एक विशेष कोर्स डिजाइन किया है। कोर्स का पाठ्यक्रम खुद एक्सेंचर ने बाजार की जरूरतों के अनुसार तैयार किया है। एक्सेंचर के मैनेजर स्नेहल भट्ट के अनुसार करार के अनुसार कोर्स करने वाले पहले 50 विद्यार्थियों को हम सीधे नौकरी देंगे। इसके बाद बाकी विद्यार्थियों के लिए भी बीपीओ क्षेत्र में अवसर खुल जाएँगे।
डॉ. तिवारी के अनुसार कोर्स के लिए इंदौर में क्रिश्चियन एमीनेंट एकेडमी को केंद्र बनाया गया है। 12वीं के बाद विद्यार्थी इसमें एडमिशन ले सकेंगे। उन्हें एक प्रवेश परीक्षा देना होगी। खास बात है कि इग्नू के कोर्स को करने के साथ वे कॉलेज की डिग्री के लिए भी पढ़ाई कर सकेंगे।