ईसीबी ने नहीं दी खेलने की अनुमति

मंगलवार, 8 अप्रैल 2008 (19:03 IST)
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रमों को प्राथमिकता देते हुए अपने खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) समर्थित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

ईसीबी के अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क ने बताया है कि ईसीबी ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति देने से मना कर दिया है।

क्लार्क ने कहा कि हम अपने क्रिकेट सत्र में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं कर रहें हैं। हमारे केन्द्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाड़ियों को काफी क्रिकेट खेलनी है और इसी को सोचकर हम ऐसा कर रहें हैं।

उन्होंने कहा कि हम अपने खिलाड़ियों को पूरा आराम देना चाहते हैं और वेस्टइंडीज दौरे के बाद हम ऐसा कर पाने की स्थिति में होंगे। क्लार्क ने कहा कि देश के दर्शक एशेज सिरीज के दौरान अपने खिलाड़ियों को फिट देखना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि इस दौरान उनकी टीम फिट और दुरूस्त हो।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय अनुबंध की व्यवस्था करने का प्रमुख लक्ष्य था कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को सही तरीके से धन देना था और हम इस संरचना को नहीं बदलना चाहते हैं।

मुझे नहीं लगता के कोच पीटर मूर्स एशेज सिरीज के पहले किसी अनुबंधित खिलाड़ी को आईपीएल के लिए छोड़ना चाहेंगे। गौरतलब है कि केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ जैसे इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटरों ने आईपीएल में खेलने की अनुमति मिलने तक केन्द्रीय अनुबंध में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें