भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव की छवि एक आक्रामक क्रिकेटर की जरूर रही है, लेकिन मैदान के बाहर वे सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। कपिल ने विश्व कप 1992 के भारत दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज पीटर कस्टर्न को प्यार से समझाया और जब इस बल्लेबाज ने कपिल की बात नहीं मानीं तो उन्होंने उसे रन आउट कर दिया।
दरअसल हुआ यूं कि कपिल ने गेंदबाजी करते हुए नॉन स्ट्राइक एंड पर पीटर को क्रीज से बाहर पाया। उन्होंने पीटर को चेतावनी दी कि गेंद फेंकने से पहले ही वे रन लेने के लिए क्रीज छोड़ रहे हैं। ऐसा न करें वरना....। कपिल की इस चेतावनी पर पीटर ने कोई ध्यान नहीं दिया।
अगली गेंद पर फिर वे क्रीज से बाहर निकल आए, लेकिन कपिल ने गेंद फेंकने के बजाय नॉन स्ट्राइकर एंड पर बेल्स गिरा दीं और अंपायर से रन आउट की अपील की। अंपायर ने भी पाया कि उस समय पीटर क्रीज से बाहर थे, जब कपिल ने गेंद को स्टम्प पर स्पर्श किया। पीटर आउट करार दिए गए।
यह पहला मौका था जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई बल्लेबाज इस तरह रन आउट हुआ। इस घटना के बाद घरेलू क्रिकेट से लेकर गली क्रिकेट तक इस तरह बल्लेबाज को रन आउट किया गया और संदर्भ के तौर पर कपिल का हवाला दिया गया।