भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन के दक्षिण अफ्रीकी टीम के नए कोच की दावेदारी में सबसे आगे होने की अटकलों पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने चुप्पी साध रखी है।
भारत को विश्व कप दिलाने वाले कर्स्टन का कोच बनना तय होने की खबरों को खारिज करते हुए सीएसए ने कहा कि उसे दक्षिण अफ्रीका और विदेशों से कई दमदार आवेदन मिले हैं।
कर्स्टन के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कोच रिचर्ड पायबस भी दावेदारों में हैं। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग और श्रीलंका के पूर्व कोच टॉम मूडी भी दावेदार हैं।
सीएसए ने सोमवार से उम्मीदवारों के इंटरव्यू शुरू कर दिए हैं। पेनल में निवृतमान कोच कोरि वान जिल, खिलाड़ियों के प्रतिनिधि बोएटा डिपनार, चयन समिति के प्रमुख एंड्रयू हडसन और सीएसए के मुख्य कार्यकारी गेराल्ड मजोला शामिल हैं। (भाषा)