कैंसर पीड़ित बच्चों से मिलने पहुंचे युवराज

शनिवार, 31 मई 2014 (13:53 IST)

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने शुक्रवार को कैंसर पीड़ित बच्चों से मुलाकात की जो मास्को में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी में जुटे हैं। युवराज खुद 'जर्म सेल कैंसर' से उबर चुके हैं।

INDUS IMAGES

(सभी चित्र : Ashish Vaishnav / Indus Images)


INDUS IMAGES

युवराज सिंह ने कहा, इन बच्चों से मिलकर अच्छा लगा। जब मैंने उबरने के बाद दोबारा खेलना शुरू किया था, तो बच्चों ने इससे प्रेरणा ली और उन्होंने भी उस खेल में वापसी की जिसे वे पसंद करते हैं। यह देखकर अच्छा लगता है कि आप समाज के लिए कुछ योगदान कर रहे हो।


INDUS IMAGES

कैंसर के उपचार के लिए मशहूर शहर का टाटा मेमोरियल अस्पताल पहली बार 11 बच्चों को अगले महीने होने वाले 'वर्ल्ड चिल्ड्रंस विनर्स' खेलों में भाग लेने के लिए भेज रहा है, जिसमें भारत तैराकी, टेबल टेनिस और राइफल निशानेबाजी में प्रतिनिधित्व करेगा। (भाषा)


INDUS IMAGES

INDUS IMAGES

वेबदुनिया पर पढ़ें