खिलाड़ी को टीम चुनने का अधिकार:मोदी

मंगलवार, 26 मई 2009 (16:48 IST)
अक्टूबर में होने वाले चैंपियंस लीग टवेंटी-20 टूर्नामेंट के दौरान किसी खिलाड़ी के एक साथ दो टीमों का सदस्य होने पर उसे ही किसी एक टीम को चुनने का अधिकार होगा।

चैंपियंस लीग के अध्यक्ष ललित मोदी ने रविवार रात को कहा कि लीग टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों के एक साथ दो टीमों से संबंधित होने की समस्या खड़ी होती दिख रही है। ऐसी स्थिति में खुद खिलाड़ी ही यह तय करेगा कि इस टूर्नामेंट में वह किस टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।

चैंपियंस लीग टूर्नामेंट में आईपीएल की तीन टीमों के अलावा नौ बाहरी टीमें भी शिरकत करेंगी। इससे हर्शेल गिब्स जैसे खिलाड़ी के लिए बड़ी समस्या पैदा होती हुई दिख रही है क्योंकि वह आईपीएल के नए चैंपियन डक्कन चार्जर्स का हिस्सा होने के अलावा दक्षिण अफ्रीकी टवेंटी-20 टीम केप कोबरा के भी सदस्य हैं।

मोदी ने कहा कि किसी खिलाड़ी के एक साथ दो टीमों का हिस्सा होने पर पहले आईपीएल की टीम का दावा ही मजबूत था। लेकिन अब हमने तय किया है कि संबंधित खिलाड़ी ही यह तय करेगा कि वह किस टीम की ओर से चैंपियंस लीग में खेलना चाहता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें