बीसीसीआई ने माना कि ज्यादा क्रिकेट मैच खेले जाने के कारण क्रिकेटरों को थकान हो रही है, लेकिन आईसीसी द्वारा बनाए गए वार्षिक कैलेडर के अनुसार ही क्रिकेट मैच आयोजित किए जा रहे हैं और थकान की समस्या सभी देशों के खिलाड़ियों के समक्ष आ रही है।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि आईसीसी के कैलेंडर के अनुसार ही मैच आयोजित किए जा रहे हैं। उनसे जब कहा गया कि भारतीय कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने भी अभी हाल ही में दिए अपने बयान में कहा था कि ज्यादा मैच होने के कारण खिलाड़ियों को आराम नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि बोर्ड को खिलाड़ियों के आराम की चिंता है और वह नहीं चाहता कि खिलाड़ी ज्यादा क्रिकेट के कारण थक जाए और इसका प्रदर्शन उनके खेल पर पड़ने लगे।
शुक्ला ने कहा कि इसलिए बोर्ड ने अब क्रिकेट खिलाड़ियों का पूल 20 बढ़ाकर 35 का कर दिया है और इसमें एबीसी के बाद एक अन्य श्रेणी डी भी बढ़ा दी है, ताकि किसी भी खिलाड़ी को चोट लग जाए या उसे आराम देना हो तो उसके विकल्प के रूप में दूसरा खिलाड़ी मौजूद रहे। हमारा प्रयास है कि टीम के सभी खिलाड़ियों का विकल्प इस पूल में मौजूद रहे।