...तो ही सहवाग की वापसी संभव

बुधवार, 13 जून 2007 (12:30 IST)
राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति के प्रमुख दिलीप वेंगसरकर ने मंगलवार को आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा करते हुए कहा कि विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग की टीम में वापसी संभव है, बशर्ते वे निरंतर अच्छा खेलें।

सहवाग को बांग्लादेश दौरे में टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था और अब आयरलैंड दौरे के लिए घोषित वनडे टीम से भी उनकी छुट्टी हो गई है।

वेंगसरकर ने यहाँ बोर्ड की कार्यसमिति की बैठक के बाद सहवाग को टीम से बाहर किए जाने के सवाल पर कहा कि सहवाग को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और उसके बाद ही टीम में उनकी वापसी हो सकेगी।

गौरतलब है कि बांग्लादेश दौरे पर सहवाग के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी और इसके बाद अफ्रो एशिया कप में भी वे अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं कर पाए।

इसी तरह ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की टीम से छुट्टी के सवाल पर प्रमुख चयनकर्ता ने कहा कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में विकेट से अपनी पुरानी लय हासिल करनी होगी और अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनानी होगी।

सहवाग और हरभजन के अतिरिक्त तेज गेंदबाज इरफान पठान के नाम पर भी चयनकर्ताओं ने विचार नहीं किया। बांग्लादेश दौरे में टीम में शामिल दिनेश मोंगिया की भी छुट्टी कर दी गई।

वेंगसरकर ने पूर्व कप्तान चंदू बोर्डे को आगामी आयरलैंड, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का मैनेजर नियुक्त किए जाने पर संतोष जाहिर किया।

इसके अतिरिक्त बीसीसीआई की कार्यसमिति की बैठक के बाद बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि टीम इंडिया के कोच की तलाश जारी रहेगी। हालाँकि इसमें किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें