नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के फिरकी गेंदबाज सुनील नारायण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बजाए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल फाइनल खेलने का फैसला किया है।
आईपीएल सात के फाइनल में पहुंच चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रमुख गेंदबाज और टूर्नामेंट में तीसरे र्सवाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर नारायण के सामने दुविधा आ खड़ी हुई थी कि वह रविवार को आईपीएल के फाइनल में खेलें या फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए स्वदेश लौट जाएं। इस कैरेबियाई गेंदबाज ने अहम मुकाबले में अपनी आईपीएल टीम केकेआर के साथ बने रहने का फैसला किया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के निदेशक (क्रिकेट) रिचर्ड पाइबस ने कहा कि स्पिनर सुनील नारायण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्टों की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने फिलहाल आईपीएल के साथ बने रहने का निर्णय किया है।
केकेआर के लिए क्यों खास है सुनील नारायण... अगले पन्ने पर...
कैरेबियाई ऑफ स्पिनर नारायण आईपीएल में कोलकाता के प्रमुख गेंदबाज हैं जिन्होंने पिछले 15 मैचों में टीम 6.01 के बेहतरीन इकोनोमी रेट से र्सवाधिक 20 विकेट लिए हैं।
टूर्नामेंट में चेन्नई के मोहित शर्मा 23 विकेट और भुवनेश्वर कुमार 20 विकेट के बाद नारायण तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं और पंजाब के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उन्हें सबसे अहम माना जा रहा है।
नारायण ऐसे गेंदबाज है जिनका तोड़ आईपीएल में अब तक कोई बल्लेबाज नहीं ढूंढ पाया है। उनकी गेंदबाजी पर बड़े हिट लगाना आसान नहीं है।
नारायण के सामने क्या थी मुश्किल... अगले पन्ने पर...
दरअसल वेस्टइंडीज बोर्ड के नियमानुसार 26 वर्षीय स्पिनर के लिये रविवार से शुरू हो रहे ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनना अनिवार्य है। लेकिन इसी दिन आईपीएल सात का फाइनल खेला जाना है। केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच बेंगलूर में फाइनल होगा।
पाइबस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट हमारे लिए प्राथमिकता है। हमारे खिलाड़ियों को कैंप का हिस्सा बनना जरूरी होता है ताकि टीम जीत सके। बोर्ड का नियम है कि खिलाड़ी सीरीज में सीधे हिस्सा नहीं ले सकता है।
हालांकि डब्ल्यूआईसीबी निदेशक ने बताया कि नारायण को न्यूजीलैंड के खिलाफ जुलाई में दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। नारायण की अनुपस्थिति में टीम के अन्य ऑफ स्पिनर शेन शिलिंगफोर्ड और लेफ्ट आर्म स्पिनर सुलेमान बेन को कैरेबियाई टीम में लिया जा सकता है। (वार्ता)