पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर जुर्माना

रविवार, 21 अक्टूबर 2007 (19:48 IST)
लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मैच में कल धीमी गति से गेंदबाजी करने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत और कप्तान शोएब मलिक पर 50 फीसदी का जुर्माना लगाया है। मैच रैफरी एलन हर्स्ट ने मलिक की टीम पर यह जुर्माना लगाया है।

पाकिस्तान की टीम ने लक्ष्य से निर्धारित समय से ज्यादा का समय लिया और इससे टीम समय से तीन ओवर पीछे रही। आईसीसी ने रविवार को यहाँ एक बयान में कहा कि दो से ज्यादा ओवरों का अधिक समय लेने कारण कप्तान मलिक को आचार संहिता की धारा 2.11 के तहत जुर्माना लगाया गया।

आईसीसी के नियमों के अनुसार पाकिस्तान की टीम 24 घंटे की भीतर इस जुर्माने के खिलाफ अपील कर सकती है। पाकिस्तान ने लाहौर में कल खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 25 रनों से हराया।

वेबदुनिया पर पढ़ें