पाक की प्रतिबंधित तिकड़ी को कानूनी सहायता

बुधवार, 18 मई 2011 (15:45 IST)
सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को ब्रिटेन के कानूनी सहायता सेवा आयोग ने कानूनी सेवा मुहैया कराने को स्वीकृति दे दी है। इस तिकड़ी ने ब्रिटेन की अदालतों में अपने खिलाफ मामले लड़ने के लिए इसका निवेदन किया था।

क्राउन प्रॉसीक्यूटर सर्विसेस (सीपीएस) की विशेष अपराध शाखा ने इन तीनों के अलावा इनके पाकिस्तानी ब्रितानी एजेंट मजहर मजीद पर पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस टेस्ट के दौरान धोखाधड़ी और बेईमानी का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।
इस मामले की पहली औपचारिक सुनवाई साउथवर्क क्राउन कोर्ट में 20 मई को होगी।

इस सुनवाई के लिए आसिफ पहले ही लंदन रवाना हो चुके हैं जबकि आमिर को अपने वीजा का इंतजार है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें