पीसीबी ने बनाया ग्रांट लुडेन को कोच

शुक्रवार, 30 मई 2014 (19:00 IST)
FILE
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को बांग्लादेश के पूर्व ट्रेनर ग्रांट लुडेन को अपनी राष्ट्रीय टीम का ट्रेनर और क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया।

टीम के इस साल बांग्लादेश में विश्व टी-20 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई होने में असफल होने के बाद पाकिस्तानी प्रबंधन पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी की अगुवाई में बड़े बदलाव से गुजरा है।

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे लुडेन की नियुक्ति वकार यूनिस को मुख्य कोच, मुश्ताक अहमद को स्पिन सलाहकार और ग्रांट फ्लावर को बल्लेबाजी कोच बनाने के बाद हुई है। सेठी ने कहा कि ग्रांट लुडेन ने पीसीबी से ट्रेनिंग/ क्षेत्ररक्षण कोच के तौर पर करार किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें