भारतीयों पर छींटाकशी जारी रखेंगे पटेल

बुधवार, 19 अक्टूबर 2011 (12:58 IST)
इंग्लैंड के भारतीय मूल के बाएं हाथ के स्पिनर समित पटेल ने स्वीकार किया कि भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैदान पर वाकयुद्ध पिछली क्रिकेट श्रृंखला से चल रहा है।

दिल्ली में दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों और भारतीय बल्लेबाजों विराट कोहली तथा गौतम गंभीर के बीच कुछ मौकों पर बहस के नजाने देखने को मिले थे।

‘द सन’ समाचार पत्र ने पटेल के हवाले से कहा कि ‘‘भारतीय खिलाड़ियों को सहज स्थिति से बाहर निकालने’ के प्रयास के तहत वे छींटाकशी जारी रखेंगे। ब्रिटेन के अखबार ने हालांकि स्वीकार किया कि ‘दिल्ली में यह रणनीति भारी पड़ी जब भारत ने श्रृंखला में लगातार दूसरी बार बड़ी जीत दर्ज की।’’

भारत ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनाई।

पटेल ने कहा, ‘‘यह इंग्लैंड में हुई श्रृंखला से जारी है। लड़के नहीं भूलते और मुझे पूरा भरोसा है हमारे उन्हें 3-0 से हराने के बाद भारतीयों को भी याद होगा। मुझे नहीं लगता कि वह इंग्लैंड में जिस तरह खेले उससे खुश होंगे और वे हमें दिखाने का प्रयास कर रहे है कि आखिर क्यों।’’

इस स्पिनर ने कहा, ‘‘हम सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम मैदान पर कुछ भी नहीं छोड़ना चाहते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें उन्हें सहज स्थिति से बाहर निकालना होगा। दर्शकों की भीड़ के कारण कोई भी भारत को भारत में निशाना नहीं बनाना चाहता और हमारे खिलाड़ियों को ऐसा करना पसंद है। अतीत में यहां आई इंग्लैंड की टीमें पीछे हट गई थी। मुझे पसंद है कि हमारे खिलाड़ी उनसे भिड़ने को तैयार हैं।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें