ट्वेंटी-20 क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को तारे दिखाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल पर इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्स की नजरें टिकी हुई हैं।
मिडिलसेक्स ने 2012 के ट्वेंटी-20 सत्र के लिए गेल को हासिल करने की कवायद तेज कर दी है।
मिडिलसेक्स के निदेशक एंगस फ्रेजर ने कहा अगर आप यह पूछना चाहते हैं कि हम गेल को अपनी टीम में खेलते देखना चाहते हैं या नहीं तो इसका जवाब होगा हां। हम बिल्कुल ऐसा चाहेंगे लेकिन हम उन्हें हासिल कर पाते हैं या नहीं यह एकदम अलग मुद्दा है।
फ्रेजर ने बताया कि उनकी टीम ने केंट के जो डेनली को टाप आर्डर में हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि एंड्रयू स्ट्रास भविष्य में अब कोई ट्वेंटी-20 मैच नहीं खेलेंगे। (वार्ता)