तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स के ओल्ड ट्रैफर्ड में किए गए बढ़िया प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद के साथ वेस्टइंडीज श्रृंखला के अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर सम्मान बचाए रखने की कोशिश करेगा।
चार मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड ने 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है। तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 60 रन की शिकस्त मिली थी और अब वह शुक्रवार को यहाँ रिवरसाइड में होने वाले श्रृंखला के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश में जुटा है।
ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए तीसरे टेस्ट में एडवर्ड्स ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की थी। एडवर्ड्स की अतिरिक्त तेजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने इस मैच में जीतने का थोड़ा जज्बा दिखाया, जिसकी कमी टीम को अभी तक इस श्रृंखला में खल रही थी।
एडवर्ड्स ने 26 टेस्ट में 67 विकेट लिए हैं और उनका औसत 44 के करीब रहा है, लेकिन 25 वर्षीय बारबडोस के इस तेज गेंदबाज ने मैनचेस्टर में बढ़िया गेंदबाजी की थी। उन्होंने 32.1 ओवर में 148 रन देकर चार विकेट झटके थे।
वेस्टइंडीज कोच डेविड मूर ने कहा टेस्ट मैच में फिडेल की वापसी सही समय पर हुई। उन्होंने कहा उन्होंने कड़ी और उछाल भरी विकेट पर बढ़िया गेंदबाजी की। वह इतने टेस्ट मैच नहीं खेले हैं, इसलिए उनमें लय हासिल करने के लिए उन्हें कुछ समय की जरूरत है।