त्रिनिदाद। त्रिनिदाद और टोबैगो के खेलमंत्री अनिल रॉबर्ट्स ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्लूआईसीबी) से ऑफ स्पिनर सुनील नारायण का न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए चयन न किए जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।
PTI
नारायण ने 8 जून से जमैका में शुरू होने वाली 3 टेस्टों की सीरीज के बजाय आईपीएल-7 के अंतिम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने को तरजीह दी है।
डब्लूआईसीबी के अध्यक्ष डेव कै मरन को लिखे एक आधिकारिक पत्र में रॉबर्ट्स ने दलील दी है कि अभ्यास के लिए नारायण की अनुपलब्धता उन्हें चयन के अयोग्य नहीं बनाती।
रॉबर्ट्स ने कहा कि मैं यह आपके समक्ष रखता हूं कि नारायण को वेस्टइंडियन और कैरिबियन शान समझकर आईपीएल के फाइनल में खेलने की इजाजत दें और यह सुनिश्चित करें कि वे बाद में वेस्टइंडीज के प्रशिक्षण शिविर में उपलब्ध हों। उनके जल्दी न पहुंच पाने से आपके देश की नीति नहीं टूटेगी।
रॉबर्ट्स ने दलील दी कि आईपीएल फाइनल में खेलने से नारायण वेस्टइंडीज टीम के अन्य खिलाड़ियों की तुलना में आगामी सीरीज के लिए मानसिक रूप से अधिक तैयार होंगे। (वार्ता)