इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पार्टियों के बारे में ब्लॉग लिखकर सनसनी फैलाने वाली दक्षिण अफ्रीकी चीयरलीडर गैब्रिएला पास्कलोट्टो को भले ही स्वदेश भेज दिया गया हो लेकिन इस विवाद के बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्म, रियलिटी शो और भारत में फार्मूला वन ग्रां प्री में आने का न्यौता मिला है।
पीटरमारिट्जबर्ग की 22 वर्षीय गैब्रिएला की ‘सीक्रेट डायरी’ का खुलासा होने के बाद आईपीएल प्रबंधन ने पिछले सप्ताह उन्हें स्वदेश रवाना कर दिया था। उन्होंने इस डायरी में चीयरलीडर के रूप में अपनी भूमिका और विश्व के कुछ शीर्ष क्रिकेटरों की हरकतों का खुलासा किया था।
उन्होंने लिखा था,‘‘ हम चलती फिरती अश्लील तस्वीरों की तरह हो गए हैं। सभी की नजरें हम पर लगी रहती हैं। महिलाएं ऐसा दिखावा करती हैं मानों आपका कोई अस्तित्व ही नहीं हो। वहीं पुरुष आपके शरीर की तरफ देखते हैं।’’
गैब्रिएला ने स्वदेश लौटने पर दक्षिण अफ्रीकी मीडिया से कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटप्रेमियों से मिली प्रतिक्रिया से वे हैरान हैं। अमेरिका का एनबीसी चैनल और ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष रेडियो डीजे समेत दुनिया भर का मीडिया भी उसके पीछे भाग रहा है।
उन्होंने कहा कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म में काम करने की पेशकश मिली है। इसके अलावा भारत में एक टीवी रियलिटी शो में भाग लेने, वीआईपी पार्टी का हिस्सा बनने और पहली भारतीय फार्मूला वन ग्रां प्री में मेहमान बनने का न्यौता भी मिला है।
गैब्रिएला ने कहा,‘‘ मैंने एक आईपीएल गर्ल के तौर पर भारत रवानगी से पहले टिवटर अकाउंट शुरू किया। इसके पहले ही सप्ताह में वेबसाइट अल्टरनेटिवक्रिकेट डॉट कॉम ने मुझे ब्लॉग लिखने के लिए संपर्क किया। मेरे ब्लॉग हल्के और मजेदार थे और किसी के लिए दुर्भावना नहीं थी। मैंने ग्रीम स्मिथ का नाम लिया पर वह पुरानी खबर है।’’
उन्होंने कहा,‘‘मैंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शरारती कहा तो मेरा अभिप्राय सेक्स से नहीं था। मेरे ब्लॉग सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं बल्कि भारत में मेरे अनुभव के बारे में भी थे।’’ गैब्रिएला ने कहा कि उन्होंने अपनी चीयरलीडिंग टीम को ब्लॉग के बारे में बताया था और उन्हें शक है कि उनमें से ही किसी ने क्रिकेटरों को इसकी जानकारी दी।
गैब्रिएला ने कहा,‘‘ कुछ लड़कियां क्रिकेटरों को एसएमएस भेजती थीं। मैने सुना है कि कुछ क्रिकेटर आईपीएल अध्यक्ष के पास गए थे। इन सभी के मन में चोर था और उन्हें शक था कि मैं नामों का खुलासा कर दूं। मेरे साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया गया। मुझे क्रिकेटरों से डर लगने लगा है जो हर बात पर प्रिंसिपल के पास दौड़ने वाले स्कूली बच्चों की तरह बर्ताव कर रहे हैं।’’
इस 22 वर्षीय चीयरलीडर ने कहा,‘‘ मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि सभी क्रिकेटर ऐसे नहीं हैं। कुछ तो देर रात की पार्टियों में आते भी नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि आईपीएल के बाद की पार्टियों के टिकट कोई भी खरीद सकता है और अधिकांश लोग हर पार्टी में फोटो खिंचवाते नजर आते हैं।
गैब्रिएला ने यह भी कहा कि मीडिया और साइबरस्पेस में उसके ब्लॉग के हवाले से छपी अधिकांश खबरें झूठी हैं। उन्होंने कहा,‘‘एक अखबार ने मेरा नाम लेकर शीषर्क दिया कि ‘मुझे पैसा दो तो मैं सब कुछ बता दूंगी।’ मैं क्रिकेटरों के बारे में बहुत कुछ दूसरे ब्लॉग में लिख सकती हूं लेकिन मैने ऐसा किया नहीं है। मैंने ब्लॉग या इंटरव्यू के लिए कोई पैसा नहीं लिया और न ही कोई कानूनी कार्रवाई करूंगी।’’
गैब्रिएला की मां अमांडा भी आईपीएल में अपनी बेटी के साथ हुए सलूक से खफा हैं। उन्होंने कहा,‘‘लड़कियों को समूह में ही कहीं जाने के लिए कहा गया था लेकिन उसे टैक्सी में बिठाकर अकेले हवाई अड्डे रवाना कर दिया। भारतीय एजेंसी में से किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया। उसे आठ घंटे दुबई में रुकना पड़ा और उसके पास एक कप काफी खरीदने के भी पैसा नहीं थे। उसे पता नहीं था कि वह कहां है।’’
यह पूछने पर कि क्या वे आगे भी ब्लाग लिखेंगी, गैब्रिएला ने कहा,‘‘ मैं ट्विटर और फेसबुक पर साथ देने के लिए सभी की शुक्रगुजार हूं। मैं अपनी टीम मुंबई इंडियंस की बड़ी फैन हूं। हो सकता है कि मैं ब्लाग की अगली किश्त भी लिखूं।’’ (भाषा)