IPL : पंजाब और चेन्नई मैच के हाईलाइट्‍स

शनिवार, 31 मई 2014 (00:35 IST)
FILE
मुंबई। किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वीरेन्द्र सहवाग के तूफानी शतक (122) के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते पर चेन्नई सुपरकिंग्स को 24 रन से हराकर आईपीएल सात के फाइनल में प्रवेश किया।

पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी। सुरेश रैना ने 25 गेंदों पर 87 रन बनाए जबकि धोनी 42 रन पर नाबाद रहे। अब 1 जून को बेंगलुरु में पंजाब की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी। मैच के हाईलाइट्‍स...

* किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 24 रन से हराया
* चेन्नई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी
* महेन्द्र सिंह धोनी 31 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों के साथ 42 रन पर नाबाद रहे
* पंजाब की तरफ से परविंदर अवाना ने और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लि

अक्षर पटेल ने अश्विन (10) को स्टंप आउट करके चेन्नई को सातवां झटका दिया
महेन्द्र सिंह धोनी 15 रनों पर नाबाद हैं लेकिन अब वो कोई चमत्कार नहीं कर सकते
चेन्नई को 18 गेंदों पर 59 रनों की जरूरत है

* चेन्नई पर गहरा संकट, मैकुलम और जडेजा आउट...
* चेन्नई ने मैकुलम के रूप में चौथा विकेट गंवाया
* मैकुलम 11 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए
* चेन्नई ये सदमा सहन कर भी नहीं पाया था कि जडेजा कैच आउट हो गए
* 21 गेंदों पर 27 रन बनाने वाले जडेजा को मिशेल जॉनसन ने लंबी छलांग लगाकर लपका
* इसके बाद चेन्नई का छठा विकेट (डेविड हसी 1) का पैवेलियन लौटा
* 13 ओवर में चेन्नई का स्कोर 6 विकेट खोकर 142 रन
* अब चेन्नई की इज्जत महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों में जो 1 रन पर नाबाद है
* धोनी के खास दोस्त आर अश्विन भी दूसरे छोर पर 1 रन बनाकर मौजूद

* सुरेश रैना 25 गेंद पर 87 रन बनाकर आउट
* रैना मैदान पर जमकर बरस रहे थे लेकिन एक गलती ने उन्हें रन आउट कर दिया
* जॉर्ज बेली अपने आपको खुशनसीब मान रहे हैं कि उनका सीधा थ्रो स्टंम्स पर लगा
* रैना ने मैदान में जो कहर मचाया उसने पूरी पंजाब टीम को संकट में डाल दिया था
* सुरेश रैना ने 25 गेंदों पर 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए
* 7.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर तीन विकेट खोकर 105 रन
* रवींद्र जडेजा 3 और ब्रेंडन मैकुलम 3 रन बनाकर क्रीज में है

* 6 ओवर के बाद चेन्नई 2 विकेट खोकर 100
* सुरेश रैना ने 25 गेंदों पर 12 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए
* सुरेश रैना का बल्ला वीरू की तरह ही नहीं, उससे तेज आग उगल रहा है
* रैना ने छठे ओवर में गेंदबाज को फोड़कर रख दिया है
* रैना ने पहली दो गेंद पर छक्के और फिर बाद की तीन गेंदों पर चौके जमाए, पांचवीं और छठी गेंद चौका
* छठे ओवर में परविंदर अवाना की जो धुनाई रैना ने की, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा
* इस ओवर में परविंदर अवाना ने 33 रन लुटा

* चेन्नई ने दूसरा विकेट ड्‍वेन स्मिथ का खोया..
* डे्वन स्मिथ को केवल 7 रन पर संदीप शर्मा ने बोल्ड किया
* पांचवें ओवर में स्मिथ पैवेलियन लौटे और धोनी की चिंता बढ़ा

* चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही
* फाड डू प्लेसिस मिशेल जॉनसन के ओवर की दूसरी गेंद पर कैच आउट
* चेन्नई ने पहला विकेट केवल 1 रन पर गंवाय

* किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए
* मोहित शर्मा के 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर साहा कैच आउट

डेविड मिलर 38 रन (19 गेंद) पर रन आउट...
पंजाब 19:3 ओवर में 5 विकेट खोकर 225 रन..

* 19.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 4 विकेट खोकर 225 रन
* 19वें ओवर में आशीष नेहरा ने दो कीमती विकेट लिए
* नेहरा ने पहले सहवाग को आउट किया और फिर कप्तान जॉर्ज बेली को बोल्ड कर दिया
* इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने चौथी बार 200 का स्कोर पार किया ह

* वीरेन्द्र सहवाग आउट...सहवाग 122 रन पर कैच आउट..
* सहवाग ने अपना किरदार निभाया और आईपीएल में अपना दूसरा शतक बनाया
* नेहरा की गेंद पर डू प्लेसिस ने सहवाग का कैच लपका
* सहवाग ने आज 58 गेंदों में 8 छक्के और 12 चौकों की मदद स 122 रन ठोंके
* सहवाग का यह आईपीएल में बेस्ट स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2011 में 119 रन बनाए थे
* 18.1 ओवर में पंजाब 3 विकेट खोकर 211 रन

* 17 ओवर में पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 193 रन
* सहवाग 105 और डेविड मिलर 30 रन पर नाबाद हैं
* इस वक्त मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम वीरू की जानदार पारी के रोमांच में गोते लगा रहा है
* चेन्नई के कप्तान धोनी की बॉडी लेंग्वेज बता रही है कि वे बहुत हताश हो चुके हैं
* मैक्सवेल भले ही मैदान से बाहर हैं लेकिन ‍डेविड मिलर ने लंबा छक्का लगाया और फिर चौका
* मोहित शर्मा की जिस तरह की कुटाई चल रही है उसने उनके हौसले पस्त कर दिए है
* मोहित शर्मा ने 17वें ओवर में 17 रन लुटाए

* 16 ओवरों में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 176 रन
* पंजाब की सह मालकिन प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं
* सहवाग ने आज सब कसर पूरी कर डाली, वे 104 रन पर नाबाद हैं
* डेविड मिलर 14 रन बनाकर क्रीज पर

वीरेन्द्र सहवाग का तूफानी शतक... अगले पन्ने पर..


* वीरेन्द्र सहवाग का तूफानी शतक
* किग्स इलेवन पंजाब ने 15.4 ओवरी में 2 विकेट पर 171 रन
* सहवाग 100 रन पर नाबाद, सहवाग ने 50 गेंदों में 100 रन बनाए (10 चौके, 6 छक्के)
* वीरेन्द्र सहवाग ने 2011 में मोहाली में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतक जमाया था
* सहवाग ने तब दिल्ली डेयरडे‍विल्स की तरफ से 56 गेंदों में सैकड़ा जमाया था

* 15 ओवर में किंग्स इलेवन ने 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन
* सहवाग 98 रनों पर नाबाद हैं जबकि मिलर 12 रन बना चुके हैं
* सहवाग के तूफान ने चेन्नई के सभी गेंदबाजों को उड़ाकर रख ‍दिया है
* सहवाग दिल्ली के करीब नजबगढ़ में रहते हैं और शुक्रवार के दिन दिल्ली में भी आंधी आई
* मौसम ने दिल्ली में कहर बरपाया और ऐसी आंधी कि बिजली के खंभे तक उखड़ गए
* दिल्ली में तो मौसम की मार थी लेकिन मुंबई के वानखेड़े में सहवाग ने बल्लेबाजों के धुर्रे बिखेर दिए

* 15 ओवर में किंग्स इलेवन ने 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन
* सहवाग 98 रनों पर नाबाद हैं जबकि मिलर 12 रन बना चुके हैं

* 13वें ओवर की अं‍तिम गेंद पर मैक्सवेल कैच आउट...
* पंजाब का दूसरा विकेट आउट.. अश्विन की‍ गेंद पर रैना ने मैक्सवेल को लपका
* मैक्सवेल ने 6 गेंद पर 13 रन बनाए
* अश्विन ने मैदान पर अभद्र हरकत की और मैक्सवेल को धूल में उड़ाने का इशारा किया
* चेन्नई की टीम फेयर प्ले के लिए जानी जाती है लेकिन अश्विन की इस हरकत ने उसे शर्मसार किया
* 13 ओवर में पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 148 रन
* वीरेन्द्र सहवाग 41 गेंदों पर 91 रन ठोंक चुके हैं जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल है
* मैदान पर सहवाग का साथ ‍निभाने के लिए डेविड मिलर पहुंच चुके हैं

* 12वें ओवर में नेहरा की गेंद पर लगातार 2 छक्के उड़ाकर उन्हें हक्का बक्का कर दिया है
* सहवाग का जादू वानखेड़े में दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है
* पिच बहुत उम्दा है और सहवाग अपने मन के मुताबिक स्ट्रोक्स खेल रहे हैं
* यह वही मैदान है, जहां सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 293 रनों की पारी खेली थी
* वे तीसरी बार ‍तिहरा शतक लगाते हुए चूक गए थे वरना वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते ‍तीसरा शतक लगाने वाले
* 12 ओवर में पंजाब का स्कोर 1 विकेट खोकर 131 रन
* वीरेन्द्र सहवाग 83 रनों पर नाबाद हैं जबकि मैक्सवेल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं

* किंग्स इलेवन पंजाब को पहला झटका... मनन वोहरा आउट
* ईश्वर पांडे की गेंद पर मनन (34 रन, 31 गेंद) का खूबसूरत कैच रैना ने लपका
* 11 ओवर में पंजाब का स्कोर 1 विकेट खोकर 111 रन
* वीरेन्द्र सहवाग 70 और मैक्सवेल शून्य पर नाबाद
* मैदान पर सहवाग का कहर तो जारी है, मैक्सवेल के बल्ले से तूफान का आना बाकी है

* 10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 109 रन बनाए हैं
* चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं
* सहवाग ने 30 गेंदों में नाबाद 68 रन ठोंक दिए हैं, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं
* मनन वोरा ने 30 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के के सहारे 34 रन बनाए हैं

* 9.1 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर बिना 102 रन
* सहवाग ने चेन्नई के गेंदबाजों को फोड़कर रख दिया है
* वीरेन्द्र सहवाग 63 और मनन वोहरा 33 रन पर नाबाद
* पूरे आईपीएल में सहवाग का बल्ला नहीं चला लेकिन आज खूब चल रहा है
* सहवाग ने आज वानखेड़े स्टेडियम में आग लगाकर रख दी है

* सहवाग पूरी तरह सोने की तरह चमक रहे पूरे 24 कैरेट
* सहवाग ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल हैं
* 7.3 ओवर 88 रन, सहवाग ने 87 मीटर का छक्का मारा। सहवाग 56 और वोहरा 28 रन पर नाबाद

* 6.1 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 76 रन
* वीरेन्द्र सहवाग 48 और मनन वोहरा 25 रन पर नाबाद

* चौथे ओवर में ईश्वर पांडे की धुनाई 6, 3, 4, 4, 1, 6
* पांचवे ओवर में गेंदबाज आशीष नेहरा की कुटाई 4, 4, 4, 1 (वाइड) 0, 0,1
* पंजाब का स्कोर 5.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 59 रन
* वीरेन्द्र सहवाग 15 गेंद 33, और मनन 16 गेंद पर 23 रन पर नाबाद

* चेन्नई की तरफ से तीसरा ओवर मोहित शर्मा ने डाला
* इस आईपीएल में अभी तक मोहित सबसे ज्यादा 22 विकेट लेकर पर्पल कैप का सम्मान पाए हुए हैं
* चेन्नई के गेंदबाज पंजाब के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं
* धोनी की कुशल नेतृत्व क्षमता आज वानखेड़े में खेले जा रहे इस सेमीफाइनल में साफ दिख रही है
* तीन ओवर में पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए हैं। अंतिम गेंद पर सहवाग का चौका
* वीरेन्द्र सहवाग 10 और मनन वोहरा 8 रन पर नाबाद

* चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने दूसरा ओवर सधा हुआ फेंका
* मनन वोहरा स्ट्राइक पर थे लेकिन पांच गेंद पर वे कुछ भी कर पाए
* अंतिम गेंद पर किसी तरह कवर्स की दिशा से उन्होंने एक रन निकाला
* पंजाब का स्कोर 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 11 रन

* पहले ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन
* मनन वोहरा 5 वीरेन्द्र सहवाग 5 रन पर नाबाद
* आशीष नेहरा के इस पहले ओवर में मनन ने लेग कट से शानदार चौका निकाला
* अंतिम गेंद पर सहवाग भी चौका जमाने में कामयाब
* इस वक्त वानखेड़े स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है और दर्शक सहवाग से शानदार पारी की पुकार कर रहे हैं

आज के मैच की विजेता टीम 1 जून को बेंगलुरु में होने वाले फाइनल का टिकट प्राप्त करेगी। ‍कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।

इस मैच के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने पिछले मैच की टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने ऋषि धवन की जगह संदीप शर्मा को मौका दिया है। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें