फजल, मुकुंद और पार्थिव को दुलीप ट्रॉफी में कप्तानी

Webdunia
सोमवार, 23 जुलाई 2018 (22:28 IST)
कोलकाता। दुलीप ट्रॉफी के 2018-19 सत्र के लिए फैज फजल, अभिनव मुकुंद और पार्थिव पटेल को क्रमश: इंडिया ब्लू, इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन टीमों की कप्तानी सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने दलीप ट्रॉफी के लिए तीनों टीमों का चयन किया है। टीमें इस प्रकार हैं-
 
 
इंडिया ब्लू : फैज फजल (कप्तान), अभिषेक रमन, अनमोलप्रीत सिंह, गणेश सतीश, एन. गंगटा, ध्रुव शौरी, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षय वखारे, सौरव कुमार, स्वप्निल सिंह, बासिल थम्पी, बी. अयप्पा, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।
 
इंडिया रेड : अभिनव मुकुंद (कप्तान), आरआर संजय, आशुतोष सिंह, बाबा अपराजित, ऋतिक चटर्जी, बी. संदीप, अभिषेक गुप्ता (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, मिहिर हिरवानी, परवेज रसूल, आर. गुरबानी, ए. मिथुन, ईशान पोरेल, वाई. पृथ्वीराज।
 
इंडिया ग्रीन : पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), प्रशांत चोपड़ा, प्रियांक पांचाल, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत मान, बाबा इन्द्रजीत, वीपी सोलंकी, जलज सक्सेना, कर्ण शर्मा, विकास मिश्रा, के. विग्नेश, अंकित राजपूत, अशोक डिंडा, अतीत सेठ। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख