कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

WD Sports Desk
शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (13:48 IST)
Border Gavaskar Trophy India vs Australia : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर (Allan Border) ने पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले पर अंकुश लगाने में उनकी टीम की असमर्थता पर निराशा जताते हुए कहा कि इससे मेजबान को पांच मैचों की श्रृंखला गंवानी पड़ सकती है।
 
पिछले डेढ साल में एक भी टेस्ट शतक नहीं लगा सके कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में फॉर्म में लौटे और नाबाद 100 रन बनाए। भारत ने वह टेस्ट 295 रन से जीता।


 
बॉर्डर ने ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘‘ जिस तरह से उन्होंने कोहली को शतक बनाने दिया, मैं बहुत निराश हूं। हम नहीं चाहते कि पूरी श्रृंखला में वह (कोहली) इस तरह आत्मविश्वास के साथ खेले।’

ALSO READ: IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार
बॉर्डर ने कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की रणनीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में जूझते नजर आए कोहली को उन्होंने फॉर्म मे लौटने का मौका दिया।

<

Allan Border said - "I was really disappointed in the way we let Virat Kohli roll on to a Hundred without much resistance in Perth. We don't want this guy full of confidence for the rest of this series". (SEN Radio). pic.twitter.com/bDjynfc14m

— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 29, 2024 >
पूर्व सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने भी कमिंस की आलोचना की।
 
हेडन ने चैनल 7 से कहा ,‘‘ विराट कोहली को उसकी पारी की शुरूआत में ही आउट करना चाहिए था। फील्ड प्लेसमेंट ऐसे थे कि उसने आसानी से रन बनाए जबकि वह इससे पहले दबाव में था।’’
 
उन्होंने कहा कि शॉर्ट गेंद डालने में भी आस्ट्रेलिया ने देर की।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ जायसवाल शॉर्ट गेंद नहीं खेल पा रहा था। शायद पैट कमिंस को ऐसी गेंदों का प्रयोग पहले करना चाहिए था। पहली पारी में खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम दबाव में थी लेकिन अब वह खुलकर खेल रही है।’’  (भाषा) 

ALSO READ: Adelaide Test : रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल को टीम में मिलेगी जगह? Playing XI देखना होगा दिलचस्प

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख