ऑस्ट्रेलिया ने क्यूरेटरों पर लगाई बयान देने से रोक

शनिवार, 8 नवंबर 2014 (12:57 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के दौरान मैच फिक्सिंग की किसी भी तरह की संभावना रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मैदानी क्यूरेटरों पर बयान देने से रोक लगा दी गई है।

'
सिडनी मॉर्निंग हेरॉल्ड' की रिपोर्ट के अनुसार देशभर के क्यूरेटरों को न्यूजीलैंड में बैठक के लिए भेजा गया था और उनसे कहा गया कि भ्रष्टाचार निरोधक उपायों को मजबूत करने के लिए उन्हें मैचों से पहले पिचों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

समाचार-पत्र ने लिखा है कि वे आम चीजों पर बात कर सकते हैं लेकिन अब वे ऐसी सलाह, जैसे कि पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने या उनकी नजर में पिच से किसे मदद मिलेगी, नहीं दे पाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें