कापूगेदेरा को वापसी की उम्मीद

Webdunia
शनिवार, 26 अगस्त 2017 (17:22 IST)
पल्लेकेले। श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान चामरा कापूगेदारा ने कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे वन-डे में मिली हार के बावजूद उनके खिलाड़ियों के जुझारू जज्बे ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे मौजूदा सीरीज में मैच जीत सकते हैं।
 
कापूगेदारा ने इस बात से इंकार किया कि टीम का मनोबल गिरा हुआ है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका ने मौजूदा सीरीज में पहली बार लय हासिल की और वे भारतीयों के खिलाफ जीत का स्वाद भी चख सकते थे।
 
उन्होंने यहां तीसरे वन-डे की पूर्व संध्या पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम जूझ रहे हैं। मुझे लगता है कि टीम का माहौल बहुत बढ़िया है। हम जिस तरह से खेले, उससे हम काफी आत्मविश्वास से भरे हैं। हम एकजुट हैं और उम्मीद करते हैं कि एक जीत दर्ज करेंगे। पिछले मैच के प्रयास को देखते हुए हमें भरोसा है कि हम जीत सकते हैं। हम सचमुच काफी अच्छा खेले। 
 
रहस्यमयी स्पिनर अकिला धनंजय (नौ ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट) ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन महेंद्रसिंह धोनी के अनुभव ने भारत को दूसरे वन-डे में तीन विकेट से जीत दिला दी। कार्यवाहक कप्तान ने कहा कि अकिला धनंजय ने काफी शानदार प्रयास किया। (भाषा)
अगला लेख