गुलाबी गेंद से अजहर अली ने जड़ा पहला शतक

Webdunia
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (20:57 IST)
दुबई। ओपनर अजहर अली (नाबाद 146 ) के दिन-रात्रि टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड पहले शतक तथा समी असलम (90) के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 215 रनों की बेशकीमती साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन एक विकेट पर 279 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। 
       
बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और दोनों ओपनरों ने लगभग 70 ओवर में 215 रन की साझेदारी करते हुए इस निर्णय को सही साबित किया। अजहर अली शानदार शतक जमाने के बाद भी अभी तक जमे हुए हैं जबकि असलम गुलाबी गेंद से इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में मात्र 10 रन से अपने शतक से चूक गए। 
        
अजहर ने पाकिस्तान के 400वें टेस्ट में शतक जड़ा जो उनका 11 वां टेस्ट शतक भी है। उन्होंने अपनी इस पारी में 268 गेंद खेलते हुए 14 चौके जमाए जबकि असलम ने 212 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके लगाए। अजहर असलम के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने करने आए असद शफीक (33) के साथ नाबाद 64 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। शफीक भी अपनी संक्षिप्त पारी में चार चौके लगा चुके हैं। 
              
वेस्टइंडीज की तरफ से एकमात्र सफलता रोस्टन चेज को मिली। उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच यह पहला जबकि ओवरआल यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय दिनरात्रि टेस्ट मैच है। 
अगला लेख