रवींद्र जडेजा ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड

Webdunia
बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (19:14 IST)
नई दिल्ली। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक टेस्ट मैच में अर्धशतक बनाने, 10 विकेट लेने और चार कैैच लपकने दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे जडेजा ने चेन्नई में  इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में मैच विजय प्रदर्शन करते हुए 51 रन बनाए, कुल 10 विकेट लिए और चार कैच लपके। जडेजा ने इंग्लैंड की पहली पारी में तीन विकेट और दूसरी पारी में सात विकेट लिए।
         
जडेजा का दूसरी पारी में प्रदर्शन उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। जडेजा ने अपने करियर में पहली बार एक टेस्ट में 10 विकेट हासिल किए। जडेजा ने 154 रन देकर 10 विकेट लिए। जडेजा के नाम सीरीज में कुल 26 विकेट रहे। टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर तीन ऑलराउंडर जडेजा टेस्ट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में अर्धशतक बनाने, 10 विकेट लेने और चार कैच लपकने का कारनामा दिखाया है। 
 
वह पूर्व कप्तान कपिल देव के बाद दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक मैच में 50 रन और 10 विकेट लिए हैं। कपिल ने 1979-80 में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में ही यह कारनामा किया था। चेन्नई टेस्ट में जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक को सीरीज में छठी बार आउट किया। एक सीरीज में किसी बल्लेबाज को किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक बार आउट किए जाने का यह नया रिकार्ड है। 
 
भारतीय टेस्ट इतिहास में 20 अन्य मौके हैं, जब किसी भारतीय गेंदबाज ने एक सीरीज में पांच बार आउट किया है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस सीरीज में बेन स्टोक्स को पांच बार आउट किया था। (वार्ता)
अगला लेख