डकवर्थ लुईस ने टीम इंडिया को जिताया, आयरलैंड 2 रन से हारा

Webdunia
शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (23:01 IST)
india ireland t20 match: बारिश बाधित मैच में भारतीय टीम ने 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.5 ओवर में दो विकेट खोकर 47 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारतीय टीम को विजेता घोषित किया गया।
 
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा बिना कोई रन बनाए पैवेलियन लौट गए। ऋतुराज गायकवाड़ 16 गेंद में 19 और सैमसन एक गेंद में एक रन बनाए। आयरलैंड की ओर से दोनों विकेट क्रैग यंग ने लिए।
 
इससे पहले लंबे समय बाद वापसी कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बैरी मैकार्थी के नाबाद अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 मैच में शुक्रवार को 7 विकेट पर 139 रन बना लिए। 
 
कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण 11 महीने खेल से दूर रहे बुमराह ने 24 रन देकर दो विकेट लिए जबकि कृष्णा ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई को भी दो विकेट मिले और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया।
 
कप्तान बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। आयरलैंड ने 11वें ओवर में छह विकेट 59 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कुर्टिस कैम्फर (39) और मैकार्थी ने सातवें विकेट के लिये 57 रन की साझेदारी की।
 
मैकार्थी ने अपना पहला अर्धशतक अर्शदीप को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। 
 
बुमराह ने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी (4) को दूसरी ही गेंद पर बोल्ड किया जबकि लोरकान टकर (0) ने इसी ओवर में विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमाया।
 
चार ओवर के बाद बुमराह ने टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कृष्णा को गेंद सौंपी, जिन्होंने हैरी टेक्टर (9) को पैवेलियन भेजा। तिलक वर्मा ने उनका आसान कैच लपका। बिश्नोई ने आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (11) को आउट किया। पॉवरप्ले में आयरलैंड के 4 विकेट 27 रन पर गिर गए थे।
 
कृष्णा ने जॉर्ज डॉकरेल (3) को कवर पर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों लपकवाया। कैम्फर ने आते ही रिवर्स स्वीप पर चौका लगाया जबकि मार्क एडेयर(16) ने 2 चौके लगाकर 9 ओवर में आयरलैंड को 5 विकेट पर 50 रन तक पहुंचाया।
 
बिश्नोई ने एडेयर को वीडियो रेफरल के बाद पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा। मैकार्थी ने 13वें ओवर में बिश्नोई को पारी का पहला छक्का लगाया। बुमराह को भी दूसरे स्पैल में कैम्फर ने छक्का जड़ा जबकि मैकार्थी ने कृष्णा की गेंद को नसीहत दी। बुमराह ने 19वां ओवर किफायती डाला लेकिन अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 22 रन दे डाले। (एजेंसी/वेबदुनिया) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख