Corona effect : दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे रद्द

Webdunia
रविवार, 6 दिसंबर 2020 (17:24 IST)
पर्ल। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच रविवार को होने वाले पहले वनडे को कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण रद्द कर दिया गया।

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे शुक्रवार को होना था लेकिन मैच से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका का एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया था, लेकिन शनिवार को टीम के सभी सदस्यों के नतीजे नेगेटिव आने के बाद इसे रविवार को कराने का फैसला लिया गया था।

इंग्लैंड की टीम जिस होटल में ठहरी है उस होटल के दो स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद शनिवार शाम इंग्लैंड की टीम और मैनेजमेंट का कोरोना टेस्ट कराया गया था लेकिन नतीजे नहीं आने के कारण पहले मैच को देर से कराने पर सहमित बनी। हालांकि अंततः इसे रद्द करने का फैसला किया गया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख