इंग्लैंड के महान क्रिकेटर सर ज्योफ्री बॉयकॉट के गले से ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी की गयी। यह जानकारी उनकी बेटी एम्मा ने दी।इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने इससे पहले भी गले के ट्यूमर के लिए 2002 में कीमोथेरेपी का सहारा लिया था। इस 83 साल के पूर्व दिग्गज को मई में पता चला कि वह फिर से इस कैंसर की चपेट में आ गये हैं।
एम्मा ने बॉयकॉट के एक्स अकाउंट पर लिखा, सभी को यह बताना चाहती हूं कि मेरे पिता ज्योफ्री को गले के कैंसर को हटाने के लिए तीन घंटे के ऑपरेशन से गुजरना पड़ा। उनकी सर्जरी पूरी हो गयी है।उन्होंने कहा, मैं अभी उनसे मिली नहीं हूं लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि यह सफल रहा। उन्होंने मुझसे इस जानकारी को साझा करने के लिए कहा।
बॉयकॉट ने 1964 से 1982 तक के अपने शानदार करियर में 108 टेस्ट मैचों में लगभग 48 की औसत से 8,000 से अधिक रन बनाये। उनके नाम प्रथम श्रेणी में 100 से अधिक शतक है।
बॉयकॉट ने दो सप्ताह पहले बताया था, मेरा MRI Scan, CT Scan, एक PETSCan और दो Biopsy हुई है, जिसमें पुष्टि हुई है कि मुझे गले का कैंसर है, जिसकी सर्जरी की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा, बीते अनुभव से मुझे महसूस हुआ है कि दूसरी बार कैंसर से निपटने के लिए मुझे बेहतरीन चिकित्सा की जरूरत होगी और अगर भाग्य का साथ मिला, सर्जरी सफल रहती है तो हर कैंसर मरीज जानता है कि उसे फिर से इस बीमारी की चपेट में आने की आशंका के साथ जीना होता है। (भाषा)