हर्षा भोगले को इसलिए क्रिकेट कॉमेंट्री से हटाया

सोमवार, 11 अप्रैल 2016 (16:48 IST)
लंबे समय से क्रिकेट कॉमेंट्री करते आ रहे हर्षा भोगले इंडियन प्रीमियर लीग के नौंवे संस्करण में कॉमेंट्री करते नजर नहीं आएंगे। भोगले को चैनल की कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया गया है। 
 
हर्षा भोगले को आईपीएल की कॉमेंट्री टीम से हटाए जाने का मुख्य कारण कुछ यह बताया जा रहा है कि ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के दौरान कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने भोगले की शिकायत बीसीसीआई पदाधिकारियों को की थी।
 
बीसीसीआई का कोई भी अधिकारी इस बारे में बोलने को तैयार नहीं है। आईपीएल शुरू होने के दो दिन पहले तक भोगले कॉमेंट्री पैनल में शामिल थे और इस लीग का संचालन करने वाले आईपीएल ने भोगले से एयर टिकट्‍स बुक करने के लिए रजामंदी मांगी थी। 
 
भोगले ने कहा कि अगले दिन मुझे ई-मेल के द्वारा सूचित किया गया कि मेरी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है। मुझे इसका कोई कारण नहीं बताया गया। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भोगले को आईपीएल कॉमेंट्री टीम से इसलिए बाहर किया गया क्योंकि नागपुर में उनके और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी के बीच तीखी बहस हुई थी। 
 
टी-20 विश्व कप के दौरान अमिताभ बच्चन ने ट्‍वीट कर एक भारतीय कॉमेंटेटर की इसलिए आलोचना की थी कि वह दूसरे देश के खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा बात कर रहा था। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी इसे री ट्‍वीट किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें