INDvsPAK भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीता Asia Cup 2025

WD Sports Desk

रविवार, 28 सितम्बर 2025 (23:00 IST)
PAKvsIND 147 रनों का पीछा करते वक्त भले ही भारतीय टीम दबाव में दिखी। लेकिन मध्यक्रम की सूझबूझ भरी पारियों  के कारण भारतीय टीम को कशमकश भरे मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेटों से हराकर एशिया कप पर कब्जा जमा लिया। भारत की ओर से सर्वाधिक रन स्कोरर तिलक वर्मा रहे जिन्होंने अर्धशतक जमाया। पाक की ओर से फहीम अशरम ने 2 विकेट निकाले।

INDIA ARE CHAMPIONS! 

 maintain their unbeaten run in the tournament and are deserved champions and Asian Kings! #INDvPAK #DPWorldAsiaCup2025 #Final #ACC pic.twitter.com/vpVdRhsfQs

— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 28, 2025
तिलक वर्मा ने हारिस राउफ के ओवर में आक्रामक रुख अपनाया और जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया वहीं भारत 100 रन पार हो गया। भारत पर जरूरी रन रेट का दबाव बन रहा था लेकिन तिलक ने कमजोर गेंदो पर प्रहार किया। सुपर 4 के मैच में भी तिलक वर्मा का बल्ला चमका।
संजू सैमसन के एक शॉट से भारतीय फैंस के दिल मुंह को आ गए जब अबरार अहमद की गेंद पर तलत हुसैन ने उनका कैच छोड़ दिया। बहरहाल भारतीय टीम ने धीरे धीरे ही सही शुरुआती झटकों से उबरते हुए 10 ओवरों में 58 रन बना लिये।हालांकि कुछ बड़े शॉट्स खेलकर संजू सैमसन अंतत अबरार अहमद की गेंद पर आउट हो गए और अबरार ने फिर जश्न के तौर पर अपनी मुंडी मुड़ाई। भारत को तीसरा झटका देने वाले फहीम अशरफ ने शुभमन गिल को चलता कर पहले पॉवरप्ले में पाकिस्तान की वापसी कराई। भारत पहले 6 ओवर में कुल 3 विकेट खो कर थोड़ा मुश्किल महसूस किया। सूर्यकुमार यादव को शाहीन शाह अफरीदी ने चलता किया। पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए सूर्यकुमार यादव बल्ले से खिताबी मुकाबले में भी फ्लॉप साबित हुए।  फहीम अशरफ ने पाकिस्तान को सबसे बेशकीमती विकेट दिलाया और अभिषेक सिर्फ एक चौका मारकर आउट हो गए। कुल 310 रन बनाने वाले अभिषेक फाइनल में सिर्फ 5 रन बनाए। पाक को एक शुरुआती विकेट की जरूरत थी जो उसे मिली। पाकिस्तान की पूरी पारी 19.1 ओवरों में 146 रनों पर सिमट गई और सिर्फ शीर्ष के 3 बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए वहीं भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। कुलदीप का कहर जारी है, सैम अयूब को आउट करने के बाद उन्होंने सलमान आगा का भी विकेट लेकर पाकिस्तान का छठवा विकेट ले लिया। पाकिस्तान अंतिम ओवर में अपना कहर बरपाते हुए।इसके बाद शाहीन को भी कुलदीप ने आउट कर दिया।इसके बाद उन्होंने फहीम को भी आउट कर दिया। अपना स्पैल खत्म होने से पहले ही उन्होंने 4 विकेट ले लिए।

इसके बाद लंबे शॉट खेलना ज्यादा पसंद नहीं करने वाले हुसैन तलत आते साथ ही चले गए। उन्होंने 2 गेंदो में 1 रन बनाए। इसके साथ ही पाकिस्तान की आधी टीम 131 रनों पर आउट हो गई। 
पाकिस्तान ने एक बार फिर बड़ी सलामी साझेदारी पर पानी फेरा और टूर्नामेंट का पहला 50 ढूंढ रहे फखर जमान को वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर भारत की पकड़ फाइनल में मजबूत कर ली। अब क्रीज पर दोनों नए सलामी बल्लेबाज है।
पाकिस्तान का 100 रनों के बाद दूसरा विकेट गिरा और शुरुआत में महंगे साबित होने के बाद कुलदीप ने तीसरे ओवर में विकेट दिलाया। पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे सैम अयूब ने आज 11 गेंदो में 14 रन बनाए।इसके बाद अक्षर पटेल ने भी क्रीज पर आए मोहम्मद हारिस को आउट कर दिया। इसके बाद साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक बनाया। उन्होंने 35 गेंदो में अपना 50 रन पूरा किया। ग्रुप स्टेज में भी उन्होंने भारत के खिलाफ 40 रन बनाए थे।हालांकि इसके बाद वरुण ने उनको एक छक्का खाकर तिलक के हाथों कैच आउट करवाया और फाइनल में भारत को पहली सफलता दिलवाई।उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। पहले पॉवरप्ले में पाकिस्तान ने थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की लेकिन भारत इन ओवरों में एक भी विकेट नहीं ले पाया। भारत ने शुरुआत शिवम दुबे से कराई और उन्होंने काफी प्रभावित किया। साहिबजादा फरहान ने पहले की तरह बुमराह के खिलाफ बल्ला घुमाया।पॉवरप्ले के अगले ओवर में ही पाकिस्तान ने अपने 50 रन पूरे किए।


भारत ने एशिया कप के खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सूर्यकुमार यादव ने यह निर्णय चिर परिचित प्रतिद्वंदी के खिलाफ यह फैसला इसलिए किया क्योंकि रोशनी में बल्लेबाजी बेहतर हो जाती है। वहीं सलमान अली आगा टॉस के बाद दुखी नहीं थे क्योंकि वह बोर्ड पर रन देखना चाहते हैं।

 Toss & Playing XI#TeamIndia won the toss and elected to bowl in the #Final 

Here's tonight's Playing XI 

Updates  https://t.co/0VXKuKPkE2#AsiaCup2025 pic.twitter.com/tPSPz4uHBD

— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
भारत की एकादश:अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान की एकादश:सैम अयूब, साहिबज़ादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी