पठान बंधुओं ने रायपुर में खोली दूसरी क्रिकेट अकादमी

Webdunia
गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (17:20 IST)
रायपुर। भारत के पूर्व खिलाड़ियों यूसुफ और इरफान पठान ने यहां अपनी दूसरी क्रिकेट अकादमी 'क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स' खोली।
पठान बंधुओं का 6 अलग-अलग शहरों में अकादमियां खोलने का इरादा है और 2017 के आखिर तक इनकी संख्या बढ़ाकर वे 20 करना चाहते हैं।
 
यूसुफ ने कहा कि क्रिकेट ने हमें बहुत कुछ दिया और अब उसे वापस देने का समय है। भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें सही अभ्यास देने की जरूरत है। (भाषा)
अगला लेख