सचिन से लेकर कोहली को अपना बनाया शिकार, एंडरसन पहुंचे 650 टेस्ट विकेट के आंकड़े पर

Webdunia
मंगलवार, 14 जून 2022 (16:54 IST)
जेम्स एंडरसन ने अपने करियर में बहुत से उतार चढ़ाव देखे हैं। वह जब युवा थे तो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि 650 टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र टेस्ट तेज गेंदबाज वह बनेंगे। 39 वर्षीय एंडरसन ने 18 साल पहले 2003 में लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। इंग्लैंड क्रिकेट में वैसे भी गेंदबाज का करियर कब खत्म हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। स्टीव हार्मिसन, एलन मुलाली, टिम ब्रेसनेन , स्टीवन फिन जैसे कुछ उदाहरण मौजूद है।

जेम्स एंडरसन का करियर कितना लंबा रहा है इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अनेकों बार सचिन तेंदुलकर को अपना शिकार बनाया इसके साथ ही आधुनिक युग के सचिन अर्थात विराट कोहली को भी वह कई बार अपना शुिकार बना चुके हैं।सचिन तेंदुलकर कुल 9 बार एंडरसन का शिकार हुए हैं, वह किसी भी एक गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा आउट सिर्फ एंडरसन की ही गेंदो पर हुए हैं। इसके अलावा विराट कोहली को भी वह 7 बार आउट कर चुके हैं। आने वाले एकमात्र टेस्ट में वह कोहली को 1-2 बार और आउट कर सकते हैं।

स्विंग गेंदबाज़ी के बेताज बादशाह इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने अपने शानदार क्रिकेट करियर में एक और कीर्तिमान रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट पूरे कर लिये हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख