टेस्ट डेब्यू के 3 साल बाद बुमराह ने लिया भारतीय पिच पर पहला टेस्ट विकेट !

Webdunia
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (14:06 IST)
बात सुनने में अजीब लगती है कि भारत का प्रमुख तेज गेंदबाज अपने टेस्ट करियर के तीसरे साल भारतीय पिच पर अपना पहला विकेट निकाल रहा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अब तक बुमराह को भारतीय पिच पर खेलने का मौका ही नहीं मिला था।
 
आज ही जसप्रीत बुमराह को भारत में अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से तीसरे नंबर पर उतरे डैन लॉरेंस को खाता भी नहीं खोलने दिया और पगबाधा आउट कर दिया।
<

A beautiful delivery by Jasprit Bumrah to take his first test wicket on home soil. #TeamIndia #INDvENG #WTC21 #Bumrah @BCCI @Jaspritbumrah93 @GCAMotera pic.twitter.com/shXXiDuNar

— Dhanraj Nathwani (@DhanrajNathwani) February 5, 2021 >
साल 2018 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले जसप्रीत बुमराह को भारतीय पिचों पर इसलिए नहीं मौका मिला क्योंकि बोर्ड वेस्टइंडीद बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ बुमराह की उर्जा खर्च नहीं करना चाहता था। बुमराह ने विदेशी पिचों पर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका  के खिलाफ खासा अच्छा प्रदर्शन किया।
 
साल 2019 में विश्वकप को नजर में रखते हुए कम टेस्ट हुए। वहीं साल 2020 कोरोना की भेंट चढ़ गया। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को घरेलू मैदान में खेलने का मौका मिला। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बुमराह को आराम देने का जोखिम टीम इंडिया नहीं उठा सकती थी । इस कारण उन्हें भारतीय दल में शामिल किया गया।(वेबदुनिया डेस्क)