रांची परिवहन विभाग के अधिकारी नागेन्द्र पासवान ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, धोनी की हमर एच2 गाड़ी की वर्तमान कीमत 43 लाख रुपए है। वर्ष 2012 में ऑनलाइन अपडेट करते समय उनकी गाड़ी का पंजीकरण गलती से स्कॉर्पियो के रूप में हो गया था जो कि टाइपिंग की गलती थी। हम इसमें सुधार कर रहे हैं। एक लाख 59 हजार 804 रुपए का भुगतान करने पर 'हमर' का आजीवन पंजीकरण हो जाएगा।