गुजरात लायंस ने नहीं चुकाया मनोरंजन कर, मिला नोटिस

Webdunia
बुधवार, 7 जून 2017 (08:09 IST)
राजकोट। जिला प्रशासन ने आईपीएल क्रिकेट टीम ‘गुजरात लायंस’ को नोटिस जारी करके मालिकों से आईपीएल के पिछले सत्र के लिए डेढ करोड़ रुपए का मनोरंजन कर भरने को कहा।
 
नोटिस में मालिकों से वर्तमान वर्ष के कर की गणना करने के लिए इस सत्र के लिए बिकी टिकटों की जानकारी देने को कहा। गुजरात लायंस ने हालिया संपन्न आईपीएल सत्र में यहां खांदेरी स्टेडियम में पांच मैच खेले थे।
 
जिलाधिकारी विक्रांत पांडेय ने कहा, 'हमने कुछ दिन पहले गुजरात लायंस को नोटिस जारी करके टीम मालिकों से इस साल बिकी टिकटों की जानकारियां देने और पिछले सत्र के लिए मनोरंजन कर का भुगतान करने को कहा।' (भाषा) 
अगला लेख