पाकिस्तान में आईपीएल मैचों पर सट्‍टा

सोमवार, 11 मई 2015 (18:26 IST)
लाहौर। पाकिस्तान में 6 लोगों को इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों पर कथित तौर पर सट्टा लगाने के लिए गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस प्रवक्ता नियाब हैदर ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर लाहौर के गाजियाबाद  इलाके में रविवार को एक घर में छापा मारा और 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
 
हैदर ने बताया कि सभी 6 व्यक्ति रविवार को खेले गए आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने में लिप्त थे।  पुलिस ने उनसे ‘दांव पर लगी धनराशि’ भी बरामद की। इसके अलावा 7 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, रजिस्टर (जिसमें ग्राहकों के बारे में विस्तृत जानकारी थी) भी जब्त किए गए।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस साल आईपीएल शुरू होने के बाद लाहौर और अन्य पाकिस्तानी शहरों में कई सट्टेबाज सक्रिय हैं।
 
सूत्रों ने कहा कि अकेले लाहौर में ही आईपीएल मैचों पर 1 दिन में लाखों रुपए का सट्टा लगता है।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें