टीम इंडिया की जीत को PM मोदी ने जोड़ा टीकाकरण से, चयन की ओलोचना करने वाले शशि थरूर ने साधी चुप्पी

Webdunia
मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (10:54 IST)
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोविड-19 रोधी टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की जीत पर खुशी जताई और कहा कि आज फिर एक बार ‘‘टीम इंडिया’’ की जीत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुल 1,05,76,911 खुराक दी गयी। उन्होंने कहा कि देर रात तक दिन भर के अंतिम आंकड़ों के संकलन के साथ यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

शशि थरूर की चु्प्पी

ओवल टेस्ट के पहले दिन अश्विन को टीम में ना लेने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की आलोचना करने वाले कॉंग्रेस सासंद शशि थरूर ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है।

टॉस के तुरंत बात शशि थरूर ने ट्वीट किया था कि - मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि अश्विन को इंग्लैंड की स्पिन पर सबसे मददगार पिच पर नहीं खिलाया जा रहा है। यह टीम कल्पना से परे है। अगर आप अपने सर्वश्रेष्ठ 5 गेंदबाजों को चुनते हैं तो अश्विन का नाम पहले या दूसरे पर आना चाहिए। अश्विन को ना चुनकर और मोहम्मद शमी को हटाकर टीम ने यह आत्मघाती निर्णय लिया है। ऐसा लगता है कि जानबूझकर हारना चाहते हों।

हालांकि अश्विन की कमी अंतिम दिन भारतीय टीम को नहीं खली और भारत ने 210 रनों पर इंग्लैंड की टीम को आउट कर यह मैच 157 रनों से जीत लिया। अभी तक शशि थरूर ने ट्विटर पर भारतीय टीम को बधाई नहीं दी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख