कोहली को ODI कप्तानी से निकालने का गांगुली का यह कारण फैंस के गले नहीं उतरा

Webdunia
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (12:53 IST)
विराट कोहली ने जिस फॉर्मेट से क्रिकेट में खुद को लोकप्रिय किया था उस फॉर्मेट की कप्तानी ही विराट कोहली के हाथों से निकल गई। इस फैसले के बाद सौरव गांगुली के कुछ बयान मीडिया के हवाले से सोशल मीडिया पर देखे गए।

पहला तो यह कि गांगुली ने कहा कि सफेद गेंद से खेले जाने वाले दोनों फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान नहीं रख सकता। जबकि महिला क्रिकेट को देखें तो वनडे क्रिकेट की कप्तान मिताली राज है और टी-20 मैचों की कप्तान हरमनप्रीत हैं।


बीसीसीआई ने सीमित ओवर की कप्तानी के लिये कोहली को धन्यवाद कहा

रोहित शर्मा को भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त करने के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को विराट कोहली को अपने कार्यकाल के दौरान ‘साहस, जुनून और दृढ़निश्चय’ प्रदर्शित करने के लिये शुक्रिया कहा।

रोहित को टेस्ट प्रारूप में भी उप कप्तान बनाया गया जिसके कप्तान कोहली हैं। मुंबई का यह खिलाड़ी पहले ही भारत की टी20 टीम का कप्तान है।


रोहित की टी20 कप्तान के तौर पर पहली श्रृंखला न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने थी जिसमें टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।अब उनकी बड़ी परीक्षा दक्षिण अफ्रीका वनडे श्रृंखला होगी जिसके लिये अभी टीम की घोषणा होनी बाकी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख