लगातार छठी जीत के साथ कर्नाटक मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के सुपर लीग में

Webdunia
गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (20:59 IST)
कटक। सलामी बल्लेबाज रोहन कदम के तूफानी अर्द्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में ओडिशा को 51 रन से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए सुपर लीग में जगह बनाई।
 
कर्नाटक ने कदम की 59 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 89 रन की पारी के बदौलत नौ विकेट पर 155 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कदम के अलावा कर्नाटक का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।
 
इसके जवाब में ओडिशा की टीम केसी करियप्पा (15 रन पर 4 विकेट), वी कौशिक (8 रन पर 3 विकेट) और जगदीश सुचित (27 रन पर 2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 18.1 ओवर में 104 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सूर्यकांत प्रधान ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।
 
इस जीत से कर्नाटक ने छह मैचों में छह जीत से 24 अंक के साथ सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया। ओडिशा की टीम छह मैचों में 12 अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
 
ग्रुप डी में ही हरियाणा ने 15 ओवर के मैच में असम को 7 विकेट से हराकर सुपर लीग में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा। असम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 80 रन ही बना सकी जिसके जवाब में हरियाणा ने 8.4 ओवर में ही 3 विकेट पर 81 रन बनाकर जीत दर्ज की।
 
बंगाल भी छत्तीसगढ़ को 26 रन से हराकर सुपर लीग की दौड़ में बना हुआ है। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु ईश्वरन (59), कप्तान मनोज तिवारी (42) और बी विवेक सिंह (30) की पारियों की बदौलत चार विकेट पर 188 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
 
छत्तीसगढ़ की टीम इसके जवाब में कप्तान हरप्रीत सिंह के 54 रन के बावजूद नौ विकेट पर 162 रन ही बना सकी। सायन घोष ने 32 रन देकर 4, इशान पोरेल ने 25 रन देकर 3 जबकि अशोक डिंडा ने 34 रन देकर दो वकेट चटकाए।
 
बंगाल और हरियाणा दोनों के छह-छह मैचों में 16 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण बंगाल की टीम दूसरे स्थान पर है। छत्तीसगढ़ और असम की टीम छह मैचों में 12-12 अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ग्रुप 'डी' के ही एक अन्य मैच में सुपर लीग की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी टीमों में अरुणाचल प्रदेश ने मिजोरम को 8 विकेट से हराया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख