T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोफी ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड

Webdunia
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (19:46 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन सोमवार को भारत की स्टार खिलाड़ी मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ टी-20 क्रिकेट में लगातार 5 मैचों में 50 रन से ज्यादा स्कोर करने वाली खिलाड़ी बन गई। 
 
सोफी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। दाएं हाथ की बल्लेबाज सोफी इसके साथ ही न्यूजीलैंड की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने ट्वंटी-20 में शतक जड़ा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में 65 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के लगाकर 105 रन की शतकीय पारी खेली जिससे कीवी टीम ने 69 रनों से जीत हासिल की। 
 
सोफी ने ऑकलैंड के खिलाफ वेलिंगटन के लिए खेलते हुए 54 रन बनाए थे जिसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ माउंट मोंगानुई में नाबाद 54, हेमिल्टन में 61, वेलिंगटन में 77 और 105 रन बनाए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख