भारत के खिलाफ अपने पिता की तरह विकेटों का ढेर लगाना चाहता है यह पाकिस्तानी स्पिनर

Webdunia
मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (16:16 IST)
लाहौर: पाकिस्तान के युवा लेग-स्पिनर उस्मान क़ादिर ने एक हफ्ते से भी कम समय में शुरू होने वाले एशिया कप से पहले कहा है कि वह अपने पिता मरहूम अब्दुल क़ादिर के पदचिह्नों पर चलते हुए भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

भारत और पाकिस्तान एशिया के शीर्ष क्रिकेट आयोजन में 28 अगस्त को आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें एशिया कप में अब तक 14 बार एक-दूसरे का मुकाबला कर चुकी हैं जहां भारत ने आठ मुकाबले जीते हैं, जबकि पांच में उसे हार मिली है। एक मैच बारिश में धुलने के कारण रद्द हो गया था।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख