कोहली ने आसान जीत के लिए गेंदबाजों को दिया श्रेय

रविवार, 9 नवंबर 2014 (23:42 IST)
हैदराबाद। भारत के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह विकेट की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया और कहा कि टीम की गेंदबाजी इकाई ने मेहमान टीम को 242 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। 
भारत ने 243 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाजों में उमेश यादव ने चार और अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिए। कोहली ने मैच के बाद कहा, यह शानदार प्रदर्शन है, विशेषकर गेंदबाजों का जबकि हमारे पास एक गेंदबाज कम था। 
 
उन्‍होंने कहा, हमने छह ओवर कामचलाऊ गेंदबाजों से कराकर भी उन्हें 242 रन पर रोक दिया। यह बेहतरीन प्रदर्शन है। कोहली इस बीच सबसे कम पारियों में 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने विव रिचर्डस का रिकॉर्ड तोड़ा। 
 
उन्होंने कहा, मैं पक्का नहीं था। मैं जानता था कि 6000 रन के लिए मुझे 50 रन चाहिए लेकिन मुझे यह पता नहीं था कि मैं उस महान बल्लेबाज (विव रिचर्डस) से कितनी जल्दी इस मुकाम पर पहुंचा। मैं वह हर काम करने की कोशिश कर रहा हूं जो मैं मैदान पर खिलाड़ियों के लिए कर सकता हूं। 
 
श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनके बल्लेबाज फिर से नाकाम रहे क्योंकि इस पिच पर 240 रन के स्कोर का बचाव करना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, हमने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए और इस बीच बहुत कम रन बनाए जो हमारे खिलाफ गया। हम अपने संयोजन आजमा रहे हैं। हम विश्व कप से पहले अपने मजबूत और कमजोर पक्षों पर ध्यान दे रहे हैं। 
 
महेला जयवर्धने को उनके शतक के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम सभी विभागों में निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। जयवर्धने ने कहा, मैं 'मैन ऑफ द मैच' पाकर थोड़ा हैरान हूं। हमें अपने ओवरऑल खेल में निरंतरता लाने की जरूरत है। जिस तरह से भारतीय खेल रहे हैं, उससे हमें उन्हें दबाव में लाने के लिए 300 रन बनाने की जरूरत थी। (भाषा)   

वेबदुनिया पर पढ़ें