टेस्ट रैंकिंग में लगातार नीचे खिसक रहे विराट कोहली, पहुंचे चौथे स्थान पर

Webdunia
बुधवार, 20 जनवरी 2021 (16:09 IST)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला था जिसके बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट गए थे। अगले तीन टेस्ट में नहीं खेलने का नुकसान उन्हें उठाना पड़ा और वह तीसरे स्थान से खिसकर चौथे नंबर पर पहुंच गए। उनके कुल अंक 862 हो गए हैं।
 
विराट की जगह तीसरे स्थान पर उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (878 अंक) आ गए हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था और बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। न्यूजीलैंड के कप्तान बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं।
 
स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान फासला कम हुआ है। स्टीव स्मिथ के कुल अंक 891 हैं और टेस्ट के शीर्ष बल्लेबाज और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के 919 अंक है। नंबर एक की जंग लगातार दिलचस्प होती जा रही है।
 
कुछ समय पहले यह जंग स्मिथ और कोहली के बीच होती थी लेकिन अब केन और स्मिथ के बीच हो रही है। गौरतलब है कि पिछला साल कोहली का बल्ला काफी शांत रहा और उन्हें टेस्ट रैंकिग में लगातार नुकसान झेलना पड़ा। साल 2020 में उनके बल्ले से एक भी टेस्ट शतक नहीं आया।
 
इंग्लैंड से होने वाली टेस्ट सीरीज में उनको अपनी रैंकिंग सुधारने का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि वह केन या स्मिथ के कितने करीब आ सकते हैं। भारतीय फैंस तो चाहेंगे कि वह इतना अच्छा खेलें कि चौथे से सीधे पहली रैंक पर पहुंच जाएं। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख