वकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सौंपी छह पेज की अपनी रिपोर्ट में कप्तान अफरीदी पर एशिया कप और टी-20 विश्वकप के दौरान अपने दायित्व के प्रति गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया है। वकार ने कहा, मैंने कई बार यह बात कही कि अफरीदी बल्ले और गेंद के साथ-साथ कप्तान के रूप में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन मेरी बात किसी ने नहीं सुनी।