अभ्यास मैच खेलेगा भारत

गुरुवार, 28 मई 2009 (19:12 IST)
दक्षिण अफ्रीका में खेली गई पिछली ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पाकिस्तान को अंतिम ओवर में मात देने वाली भारतीय टीम इस साल इंग्लैंड में होने वाली चैंपियनशिप से पहले अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी से अभ्यास मैच में भिड़ेगी।

भारत और पाकिस्तान को 5 जून से शुरू होने वाली चैंपियनशिप में पिछली बार की तरह एक ही ग्रुप में नहीं रखा गया है, लेकिन ये दोनों टीम इससे पहले तीन जून को ओवल में अभ्यास मैच में आमने-सामने होंगी। यह मैच भारतीय समयानुसार दस बजे शुरू होगा।

भारतीय टीम इससे पहले एक जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेलेगी। इस तरह से महेंद्रसिंह धोनी की टीम के पास कीवी टीम से उसकी सरजमीं पर मिली दोनों ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय में हार का बदला चुकता करने का मौका होगा।

पाकिस्तान इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका से भी अभ्यास मैच खेलेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया मुख्य टूर्नामेंट में उतरने से पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का सामना करेगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका जबकि इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज से अभ्यास मैच खेलेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें