इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की दीवानगी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। आईपीएल ने अपनी शुरुआत से ही हर उम्र के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है।
PTI
भारतीय क्रिकेट और इसके प्रशंसकों पर आईपीएल के इसी प्रभाव के बारे में बैगआउट डॉट कॉम ने हाल ही में एक सर्वेक्षण किया है जिसमें लोगों ने भारतीय क्रिकेट पर आईपीएल के होने वाले प्रभावों के बारे में अपनी राय दी है। अधिकतर लोगों का कहना है कि आईपीएल से देश में युवा प्रतिभा खोजने में मदद मिली है।
इस सर्वेक्षण में सामने आए तथ्य बेहद दिलचस्प हैं। आइए डालते हैं एक नज़र इस सर्वे के तथ्यों पर
* लगभग 88 प्रतिशत लोगों ने माना कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतर प्रतिभा की खोज करने के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों को एक अच्छा मंच प्रदान किया है।
* लगभग 78 प्रतिशत लोगों ने बताया कि आईपीएल बेहद मनोरंजक और टीवी पर प्राइम टाइम में आने वाला सबसे अच्छा कंटेंट है।
* पिछले दोनों ही तथ्यों से अलग, 64 प्रतिशत लोगों के मन में आईपीएल को लेकर शंका नजर आई। उनके मन में यह शंका थी कि आईपीएल के मैच फिक्स हो सकते हैं जो इस टूर्नामेंट की विश्वसनीयता के बारे में अच्छा संकेत नहीं है।
2025 लोगों पर किए गए इस सर्वे में 74 प्रतिशत पुरुष और 26 महिलाएं शामिल थीं। सर्वे में शामिल लोगों में 16 से 25 आयुवर्ग के 37 प्रतिशत, 25 से 35 वर्ष की उम्र के 49 प्रतिशत, 35 से 50 की उम्र के 11 प्रतिशत और 50 वर्ष से ज्यादा की उम्र के 3 प्रतिशत लोग शामिल थे।