पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने स्पॉट फिक्सिंग मामले के आरोपी अपने ही देश के अन्य कप्तान सलमान बट्ट के उनसे गत वर्ष सलाह मशविरा करने के दावों को सही ठहराया है।
स्पॉट फिक्सिंग मामले में चल रही सुनवाई के दौरान अदालत बट्ट द्वारा इमरान का नाम लिये जाने के बाद इमरान ने कहा बट्ट ने पिछले इंग्लैंड दौरे में एक दो बार मुझे फोनकर टीम की रणनीति के बारे चर्चा की थी। जहां तक मुझे याद है, वह बार बार यूनुस खान को टीम में शामिल किये जाने पर जोर दे रहे थे।
बट्ट ने ज्यूरी से कहा था कि जिस तारीख को और जिस वक्त 10 हजार यूरो से भरा जैकेट सटोरिए मजहर माजिद द्वारा तेज गेंदबाज वहाब रियाज को दिए जाने की बात की जा रही है, उस समय वह इमरान के साथ फोन पर बात करने में व्यस्त थे और इस कारण उन्हें कुछ नहीं मालूम है कि तब उनके आसपास क्या हो रहा था। (वार्ता)